BSNL : जल्द लॉन्च होगी VoWi-Fi सर्विस, बिना नेटवर्क के भी होगी कॉलिंग

bsnl-VoWi-Fi-service

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : BSNL ने कॉल ड्रॉप की समस्या खत्म करने के लिए जल्द VoWi-Fi सर्विस लॉन्च करने की तैयारी की है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में पूरे भारत में 4G (LTE) सर्विस लॉन्च की है। यूजर्स को अब देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में 4G सर्विस मिलेगी। इसके अलावा कंपनी अब VoWi-Fi यानी वॉइस ओवर वाई-फाई सर्विस लाने की तैयारी में है। इसके अलावा बीएसएनएल जल्द महिलाओं और स्टूडेंट्स के लिए कस्टम प्लान लॉन्च करेगा।

BSNL के आला अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। कंपनी के चेयरमैन रॉबर्ट जे. रवि ने ET Telecom को बताया कि कंपनी VoWiFi को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दो जोन में टेस्ट कर रही है। लो नेटवर्क एरिया में इसकी परफॉर्मेंस अच्छी रही है। इसकी फाइनल टेस्टिंग बांकी है, जिसके बाद इस सर्विस को यूजर्स के लिए लाइव कर दिया जाएगा।

क्या है VoWi-Fi ?

यह एक कम्प्लिमेंटरी टेक्नोलॉजी है, जो वॉइस ओवर लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन (VoLTE) पर काम करती है। इसमें स्मार्टफोन के Wi-Fi नेटवर्क के साथ कनेक्ट रहने पर इंडोर में लो मोबाइल नेटवर्क सिग्नल के बावजूद कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह आईपी मल्टीमीडिया सबसिस्टम (IMS) कोर पर रन करता है, जिसमें वाई-फाई नेटवर्क पर वॉइस सर्विस यूज की जा सकती है।

इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल केवल 4G सिम के साथ किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी BSNL यूजर के पास 4G सिम कार्ड है और उनके फोन में सिग्नल नहीं है तो भी वो Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल करके वॉइस कॉलिंग सर्विस यूज कर सकते हैं। उनके फोन पर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की सुविधा मिलेगी। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुनिंदा BSNL यूजर्स को यह सुविधा मिल रही है। इसकी हैंडसेट के साथ कम्पैटिबिलिटी और Wi-Fi कॉलिंग टेस्ट की जा रही है।

Airtel, Jio और Vodafone Idea पहले से ही यूजर्स को VoWiFi सर्विस मुहैया करा रहे हैं। BSNL यूजर्स भी अब लो-नेटवर्क में कॉलिंग की सुविधा ले सकेंगे। खास तौर पर इंडोर और बेसमेंट एरिया में यूजर्स को वाई-फाई के जरिए कॉलिंग की सुविधा मिलती रहेगी।

BSNL ने कॉल ड्रॉप की समस्या खत्म करने के लिए जल्द VoWi-Fi सर्विस लॉन्च करने की तैयारी की है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में पूरे भारत में 4G (LTE) सर्विस लॉन्च की है। यूजर्स को अब देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में 4G सर्विस मिलेगी। इसके अलावा कंपनी अब VoWi-Fi यानी वॉइस ओवर वाई-फाई सर्विस लाने की तैयारी में है। इसके अलावा बीएसएनएल जल्द महिलाओं और स्टूडेंट्स के लिए कस्टम प्लान लॉन्च करेगा।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World