नई दिल्ली, रिपब्लिक समाचार,एंटरटेनमेंट डेस्क : अनन्या पांडे की कजिन बहन अलाना पांडे शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। पिछले दो दिन से उनकी प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं। आज बुधवार यानी 15 मार्च को अलाना की हल्दी सेरेमनी है। सोशल मीडिया पर हल्दी सेरेमनी की कुछ फोटो सामने आई हैं। प्रमुख रूप से चंकी पांडे से गौरी खान तक कई सितारे दिखे ।
अनन्या पांडे का लुक
अनन्या पांडे ने अपनी बहन अलाना के हल्दी में हेवी पिंक कलर का लहंगा पहन रखा था। एक्ट्रेस के लहंगे का ब्लाउज काफी डीप नेक है, जिसको पीठ की तरफ से मोती का डिजाइन बनाकर काफी अच्छा लुक दिया गया था। एक्ट्रेस ने इस बार अपने हाफ बालों में एक हेयरस्टाइल बनाया हुआ है। अलाना की हल्दी सेरेमनी में सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री अपनी वाइफ अलविरा संग दिखे । अलविरा इस मौके पर येलो कलर के लहंगे में दिखी। फिल्म स्टार श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भीइस समारोह में पहुंचीं। इस दौरान मल्टी कलर के लहंगे में खूबसूरत दिख रही थी ।
अनुराग कश्यप की लाडली बिटिया आलिया कश्यप भी इस संगीत का हिस्सा बनी। इस दौरान वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ गई थी । आलिया कशयप पिंक लहंगा में काफी गॉर्जियस लगीं और उनके ब्वॉयफ्रेंड भी हैंडसम लग रहे थे। एक्ट्रेस किम शर्मा एक्टर डिनो मोरिया के साथ दिखाई दी । जो लाइट वेट फ्लोरल लहंगे में काफी सुंदर लग रही थीं। तो वहीं, व्हाइट कुर्ते पजामे में नजर आए।