नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : साल 2025 खत्म होने से पहले ही भारत ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार से जुड़ा एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। यह ऐलान है भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौता यानी एफडीए की घोषणा। दरअसल खबर आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई जिसमें दोनों ही नेताओं ने भारत न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते पर सहमति जताई और इसकी ऐतिहासिक घोषणा की। यह एफडीए दोनों ही देशों के बीच व्यापार, निवेश, नवाचार और साझा अवसरों को बढ़ावा देने में एक अहम भूमिका निभाएगा। इसके अलावा दोनों नेताओं ने अपनी बातचीत में रक्षा, खेल, शिक्षा और लोगों के बीच संपर्क यानी पीपल टू पीपल टाई सहित द्विपक्षीय सहयोग के अन्य क्षेत्रों पर हुई प्रगति का भी स्वागत किया।
9 महीनों में डील डन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच प्रधानमंत्री की मार्च 2025 में भारत यात्रा के दौरान शुरू हुई इन वार्ताओं का केवल 9 महीनों में ही पूरा हो जाना यह दिखाता है कि दोनों देशों के बीच कितने अच्छे संबंध है। साथ ही दोनों देशों के बीच साझा महत्वाकांक्षाएं और मजबूत राजनीतिक इच्छा शक्ति को भी दर्शाता है। यह एफडीए द्विपक्षी आर्थिक सहयोग को मजबूत करेगा। बाजार तक पहुंच बढ़ाएगा। निवेश प्रवाह को प्रोत्साहित करेगा। रणनीतिक सहयोग को और मजबूत बनाएगा और दोनों ही देशों के नव प्रवर्तकों, उद्यमियों, किसानों, एमएसएमईस, छात्रों और युवाओं के लिए नए-नए तरह के सेक्टर्स में नए-नए अवसर खोलेगा।
