नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार, एजुकेशन डेस्क : लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के लिए हर वर्ष लाखों युवा आवेदन करते हैं। जबकि , लाखों आवेदन देने वाले छात्रों में से सिर्फ आधे परीक्षार्थी ही बढ़ी मुशिकल से केवल पास हो पाते हैं, जिन्होंने पूरी लगन से परीक्षा के लिए मेहनत करते है। जबकि , कुछ युवाओं का कहना है कि इस परीक्षा को पास करने के लिए कोचिंग का सहारा लेना जरूरी होता है।
यह बातें सच नहीं है। बिना कोचिंग के भी अगर लगन हो तो युवा इस परीक्षा को आसानी से पास कर सकता है। इस बात को उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंशिका वर्मा ने सच साबित करके दिखा दिया है। उन्होंने सच साबित कर दिया कि बिना कोचिंग के ही इस परीक्षा में सफलता के झंडे अंशिका ने गाड़ दिया है। अंशिका वर्मा ने बिना कोचिंग के ही अपने दूसरे प्रयास में ही परीक्षा क्रैक कर लिया और आईपीएस बन गईं।