नई दिल्ली,एंटरटेनमेंट डेस्क : पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है जिसमें अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के ऑफ कैमरा बर्ताव की बात की गई है। इंफ्लुएंसर कार्तिकेय तिवारी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए उस रियल लाइफ किस्से के बारे में बात की जिससे उन्हें काफी हर्ट हुआ।
कियारा की सीट पर बैठ गई शख्स की मां
कार्तिकेय ने बताया कि वो जयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में अपनी मां के साथ ट्रेवल कर रहे थे। उस फ्लाइट में उनके साथ कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन भी थे। उस समय दोनों की फिल्म सत्य प्रेम की कथा रिलीज हुई थी। इंफ्लूएंसर अपनी मां के साथ बिजनेस क्लास में ट्रेवल कर रहा था और उनकी मां गलती से अपने से एक लाइन पहले वाली सीट पर बैठ गईं जो कियारा आडवाणी की थी।
एक्ट्रेस ने किया बुरा बर्ताव
जैसे ही एयर होस्टेस ने गलती बताई, उनकी मां बिना किसी बहस के तुरंत अपनी सही सीट पर बैठ गईं। लेकिन कार्तिकेय को कियारा आडवाणी का रिएक्शन बहुत खराब लगा। अपने वीडियो में उन्होंने दावा किया कि अभिनेत्री इस गलती से स्पष्ट रूप से नाराज दिखीं और उन्होंने बहुत गंदा मुंह बनाकर रिएक्ट किया। उसने वीडियो में वैसा मुंह बनाकर भी दिखाया। एक सेलेब्रिटी होने के पर इतना घमंड रखना उन्हें अच्छा नहीं लगा।
कार्तिकेय ने आगे कहा- तुम तो इतनी बड़ी एक्ट्रेस हो भी नहीं। वो एक्सप्रेशन मेरे दिमाग में छप गया।” इसके अलावा एक्टर ने कार्तिक आर्यन पर भी बात की जो पूरी फ्लाइट में सिर्फ इंग्लिश बोलते रहे।
