नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : dhar bhojshala news : वसंत पंचमी पर मां वाग्देवी की पूजा के आयोजन को देखते हुए धार स्थित ऐतिहासिक भोजशाला परिसर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने बसंत पंचमी पर मध्य प्रदेश के धार जिले में विवादित भोजशाला में सूर्योदय से सूर्यास्त तक हिंदुओं को पूजा करने की इजाजत दे दी है। वहीं मुसलमानों को भी दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक शुक्रवार की नमाज पढ़ने की इजाजत दी है।
8,000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
शुक्रवार, 23 जनवरी को बसंत पंचमी के मौके पर भोजशाला में हिंदू और मुसलमान दोनों ही धर्मों के लोगों को पूजा करने की इजाजत दी गई है। इस मौके पर धार जिले में आठ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए जाएंगे।
भोजशाला परिसर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है। इंदौर रेंज के आइजी अनुराग और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आइजी नीलू भट्टाचार्य सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को भोजशाला का निरीक्षण किया।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा और नमाज दोनों बातों को ध्यान में रखकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भोजशाला को छह सेक्टरों में बांटा गया है और 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही पूरे शहर में 700 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।
आइजी अनुराग ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बताया, ‘ड्रोन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। एआई सिस्टम से यह जानकारी मिलेगी कि भीड़ कहां निकल रही है। अनुभवी अधिकारियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है, जो पूर्व में इस तरह की परिस्थितियों में कार्य कर चुके हैं।’
