विपक्ष के बहिष्कार के बीच आगे की पंक्ति में दिखे देवेगौड़ा-जगन

devegauda-modi

नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,ब्यूरो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद के नए भवन का उद्घाटन कर दिया है। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम भी दलगत राजनीति से नहीं बच सका और कांग्रेस समेत 20 राजनीतिक पार्टियों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया। राजनीति के पंडितो का कहना है कि इस विरोध के बहाने विपक्षी एकता को भी मजबूती दी जा रही है, जबकि भाजपा भी विपक्ष की इस रणनीति को समझ रही है। यही वजह है कि संसद के नए संसद भवन में जब प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पहला संबोधन दिया तो उस दौरान संसद भवन में अगली कतार में कई ऐसे चेहरे दिखे, जो 2024 में एनडीए के साथ आ सकते हैं।

20 पार्टियों ने किया उद्घाटन समारोह का बहिष्कार

विपक्षी पार्टियों ने संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का एलान किया। इनमें से 19 पार्टियों ने एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि पीएम मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन लोकतंत्र का अपमान और उस पर सीधा हमला है। राष्ट्रपति, देश के प्रमुख होते हैं और संसदीय परंपरा का भी हिस्सा होते हैं। संसद बिना राष्ट्रपति के कार्य नहीं कर सकती। जिन पार्टियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया, उनमें , डीएमके, कांग्रेस , आप, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) समाजवादी पार्टी, , झारखंड मुक्ति मोर्चा,सीपीआई ,केरल कांग्रेस मानी, विधुथलाई चिरुथाईगल काची, रालोद, जदयू,टीएमसी, एनसीपी, , राजद, सीपीआई एम, आईयूएमएल, नेशनल कान्फ्रेंस, आरएसपी, एमडीएमके, एआईएमआईएम शामिल रहीं।

2024 में एनडीए का हिस्सा हो सकती हैं ये पार्टियां
जहां एक तरफ विपक्ष संसद के नए भवन के उद्घाटन के सहारे एकजुटता दिखा रहा है। वहीं सरकार भी अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी है। इसी रणनीति के तहत कई राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख संसद में अगली पंक्ति में बैठे दिखाई दिए। इनमें जदएस नेता एचडी देवेगौड़ा, वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख और आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक जैसे नेता शामिल रहे। साथ ही लोजपा (रामविलास), बसपा, तेदेपा के नेता भी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।

क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं को संसद के उद्घाटन कार्यक्रम में जिस तरह से प्रमुखता दी गई, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि ये पार्टियां 2024 में सरकार का समर्थन कर सकती हैं। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और वाईएसआर प्रमुख जगन मोहन रेड्डी कई बार पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं। देवेगौड़ा भी पीएम मोदी के प्रशंसक रहे हैं। लोजपा के चिराग पासवान तो खुलकर भाजपा सरकार की प्रशंशा कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Useful And Successful Yoga Practices World’s Oldest Castles Duleep Trophy How India Is Doing C Success India D The Cutest Saree Outfits for Shweta Tiwari FIVE NATIONS HAVE NO RIVERS