नोएडा,संवाददाता : नोएडा प्राधिकरण ने नंगला अदुल्लापुर में 30 से ज्यादा फार्म हाउसों को तोड़ दिया गया। यह फार्म हाउस करीब 1.57 लाख वार्गमीटर जमीन पर बनाये गए हुए थे। इस जमीन की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये मूल्य आकी जा रही है। नोएडा प्राधिकरण की भू-लेख विभाग को टीम के अलावा वर्क सर्किल 9 एवं नोएडा पुलिस की मौजूदगी में फार्म हाउस ध्वस्त किये गए।
झेलना पड़ा भारी विरोध-प्रदर्शन
इस मौके पर हल्का विरोध किया गया लेकिन भारी पुलिस बलो की मौजूदगी के चलते लोगो को समझा बुझाकर कर शांत करा दिया गया । पिछले कई दिनों से फार्म हाउस तोड़ने के लिए पुलिस फोर्स मांगी जा रही थी लेकिन पुलिस फ़ोर्स मिल नहीं रही थी। आज पुलिस फोर्स मिलने पर प्राधिकरण ने 30 फार्म हाउसो को तोड़ दिया गया। इसके पहले भी नोएडा प्राधिकरण ने फार्म हाउसो को ध्वस्त किये गए थे। उस समय लगभग 150 फार्म हाउस ध्वस्त किये गए थे। जिसके बाद फार्म हाउस वाले हाईकोर्ट इलाहबाद चले गए थे।
सार्वजनिक नोटिस जारी कर की गई कार्रवाई
जिसके बाद कोर्ट ने फार्म हाउस के प्रत्यावेदन निस्तारित करने के लिए कहा। विकास प्राधिकरण ने सभी प्रत्यावेदनों का निस्तारण कर दिया दिया। इसके बाद एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया। जिसके बाद लगातार करवाई करने की बात सामने आ रही थी। लेकिन मंगलवार को सेक्टर 135 के नंगली असदुल्लापुर में 30 से ज्यादा फार्म हाउसो को तोड़ दिए गए।इसके साथ ही नोटिस दी गई की दोबारा बनाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।