नई दिल्ली,एंटरटेनमेंट डेस्क : भूल भुलैया 2 की भारी सफलता के बाद, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना जादू चलाने के लिए लौट आए हैं। समीर विदवान्स की निर्देशित इस फिल्म में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव और अन्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। उम्मीदों से बेहतर शुरुआत करने के बाद, फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में गिरावट आई है। तो चलिए देखते हैं सत्यप्रेम की कथा ने शुक्रवार को कितनी कमाई की है।
‘सत्यप्रेम की कथा’ की कमाई दूसरे दिन घटी
फिल्म सत्तू और कथा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक परेशान शादी में फंसे हुए जोड़े हैं। फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और आलोचक कार्तिक और कियारा के अभिनय की सराहना कर रहे हैं। आदिपुरुष सहित लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर विफलता के बीच सिने प्रेमी इसे ताजी हवा का झोंका कह रहे हैं।
पहले दिन की थी रिकार्ड कमाई
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को वर्किंग डे होने के कारण कमाई में गिरावट दर्ज की गई। सैकनिल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ने 7-8 करोड़ का कलेक्शन किया है। लेटेस्ट आंकड़ों के साथ, कुल कलेक्शन अब 16.25 से 17.25 के बीच है। लव सागा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी।
बकरीद पर रिलीज हुई सत्यप्रेम की कथा को छुट्टी का फायदा मिला और इसने लीड एक्टर्स की कैप में एक और फेदर का काम किया। यह फिल्म न केवल कियारा आडवाणी की छठी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है, बल्कि भूल भुलैया 2 के साथ कार्तिक आर्यन की भी तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। अब सारी उम्मीदें शनिवार और रविवार के कलेक्शन पर टिकी हुई है। इस फिल्म को परफॉर्म करने के लिए 4 दिनों का विंडो मिला, जिसका फायदा ये उठा पाती है या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा।
सत्यप्रेम की कथा का रास्ता इसलिए भी साफ है क्योंकि दो हफ्ते पहले रिलीज हुई आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर पहले कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। दूसरी तरफ जरा हटके जरा बचके को सिनेमाघरों में 4 हफ्ते हो चुके हैं। तो ये दोनों ही फिल्में कार्तिक आर्यन स्टारर का कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगी।