नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज में मौजूद हैं। जहां टीम को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। 12 जुलाई से टीम इंडिया इस दौरे का आगाज टेस्ट सीरीज से करेगी। बीसीसीआई ने पहले ही टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दिया है।
जितेश शर्मा ने टी-20 विश्व कप 2024 को लेकर दिया बड़ा बयान
इस बीच पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ ये दौरा भारतीय टीम के लिए काफी अहम है, क्योंकि अगले साल टी-20 विश्व कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज के पास है। ऐसे में टीम इंडिया के पास कैरेबियाई खिलाड़ियों के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों टेस्ट करने का सुनहेरा मौका है।
जबकि , स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए जितेश शर्मा ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले टी20 विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को जांचने का यह सबसे अच्छा समय है, क्योंकि यह आयोजन वेस्टइंडीज में होगा। बता दें कि जितेश शर्मा ने अभी तक भारत के लिए अभी तक डेब्यू नहीं किया है, लेकिन आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ आगमी टी-20 टीम के लिए चयनकर्ता उन पर ध्यान दे सकते हैं।
जितेश ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि जब आप अपने देश के लिया खेलते है तो विश्व कप के लिए आप जो भी तैयारी करे, वह लगभग डेढ़ वर्ष पहले से ही शुरू की जाती है। उन्होंने आगे कहा कि वेस्टइंडीज में टी-20 विश्व कप 2024 के लिए मुझे लगता है कि उन खिलाड़ियों का टेस्ट लेने का ये सबसे अच्छा मौका है जो उस विश्व कप में खेलेंगे। वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के पास ये अच्छा अनुभव रहेगा कि वह अगले वर्ष वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट खेलने को तैयार हैं ।
बता दें कि आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की तरफ से विकेटकीपर जितेश शर्मा ने 14 मैच खेलते हुए 156 की स्ट्राइक रेटसे 309 रन बनाए थे।