लखनऊ,डॉ.जितेंद्र बाजपेयी : एस0के0डी0 एकेडमी के सभी बोर्ड यू0पी0, आई0एस0सी0 एवं सी0बी0एस0ई0 के मेधावी विद्यार्थियों का आज 30 जूलाई 2023 को एस0के0डी0 एकेडमी की वृन्दावन शाखा के ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि श्री स्वतंत्र देव सिंह कैबिनेट मंत्री (जलशक्ति मंत्री) उ.प्र. सरकार, श्री जेपीएस राठौड़, राज्य मंत्री (स्वतंत्र) सहकारिता, उ.प्र. सरकार, श्री दया शंकर सिंह राज्य मंत्री (स्वतंत्र) परिवहन, उ.प्र. सरकार, डॉ. राजेश्वर सिंह, विधायक (सरोजिनी नगर, लखनऊ) श्री अविनाष सिंह चौहान, एमएससी, श्री बाबा हरदेव सिंह, पूर्व अध्यक्ष, यूपीपीसीएस एसोसिएशन का स्वागत एसकेडी एकेडमी के चयेरमैन श्री एसकेडी सिंह, निदेशक श्री मनीष सिंह, उपनिदेशक श्रीमती निशा सिंह, व सह निदेशक श्रीमती कुसुम बत्रा एवं श्री डी के सिंह द्वारा शाल मोमेन्टो व बुके देकर किया गया। साथ ही सभी माननीय मंत्री ने एसकेडी एकेडमी के चेयरमैन श्री एसकेडी सिंह का भी सम्मान शाल पहनाकर किया।
श्रुति अस्थाना ने ऑल इण्डिया में प्राप्त किया 6ठां स्थान
इस अवसर पर डा0 राजेश्वर ने कहा कि देश के सशक्तिकरण के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा। उन्होने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि आने वाले समय डीजिटल एवं आर्टिफिसियल इन्टेलिजेंस की दुनिया होगी जिसे छात्रों को अपनी षिक्षा के साथ साथ आधुनिकता के मानदंडों को भी ध्यान में रखना होगा। एस0के0डी0 एकेडमी द्वारा इस दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है, जोकि अति सराहनीय है। देश में बढ रहे साक्षरता दर में एस0के0डी0 एकेडमी जैसे सस्थाओं के साथ साथ अभिभावको अति महत्वपूर्ण योगदान है।
इस अवसर पर अन्य सभी गणमान्य अतिथियों ने एस.के.डी. एकेडमी में दिये जाने वाले षिक्षा एवं संस्कार की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई दी। श्री जेपीएस राठौर जी ने अपने शिक्षणकाल को याद करते हुए एस0के0डी0 सिंह के योगदान को बताया कि उनकी षिक्षा के कारण ही वे आज इस मुकाम पर है। श्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने विद्याथियों को शिक्षा के प्रति एकाग्रचित होने के लिए कहा कि अपने कार्यकलापों में अपने आराध्य का स्मरण अवश्य करें।
सभी प्रधानाचार्यों ने सम्मानित जनों के समक्ष अपने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम आई0सी0एस0ई0 बोर्ड के श्रुति अस्थाना ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके के विद्यालय में टॉप किया एवं ऑल इण्डिया 6ठां स्थान प्राप्त किया।
आई0एस0सी0 बोर्ड के नील मुखर्जी ने 95.25 प्रतिशत, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड (वृन्दावन ब्रांच) के 12वीं के छात्र श्रेयांष और आषुतोष ने 96प्रतिशत, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड (विक्रान्तखण्ड ब्रांच) के 10वीं के छात्र हर्षित वर्मा ने 97.6प्रतिशत, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड (वृन्दावन ब्रांच) के 10वीं के छात्र नंदिनी गुप्ता ने 96.6 प्रतिशत, यू0पी0 बोर्ड 12वीं के छात्रा आयूषी मिश्रा 92.0 प्रतिशत एवं यू0पी0 बोर्ड 10वीं के छात्र अनुकल्प पाठक 92.3 प्रतिशत से उत्तीर्ण हुये।