कानपुर,संवाददाता : कानपुर के श्यामनगर में दरोगा द्वारा वृद्ध की दो करोड़ की जमीन पर कब्जा करने के मामले में इंटेलिजेंस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने जमीन के दस्तावेज मांगे हैं। दर्शनपुरवा में किराये पर रहने वाले सुनील कुमार मलिक (59) की श्यामनगर में दो करोड़ के 280 वर्गगज के प्लॉट पर कब्जा जमा लिया।
मामले में आरोप पहले पड़ोसी फिर उसके संपर्क में रहे दरोगा ब्रजमोहन पाल पर हैं। सुनील कुमार न्याय के लिए स्थानीय पुलिस से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक अधिकारियों से लेकर मंत्रियों के चक्कर लगाते रहे। इस बीच दरोगा ने अपने बेटे के साथ उनकी आधी जमीन पर दो मंजिला इमारत भी तान दी।
आधे प्लाट की बाउंड्री पर लगे गेट में अपना ताला डालकर कब्जा कर लिया। हर बार जांच चकेरी थाने दी गई, जहां से दरोगा के पक्ष में ही रिपोर्ट लगाकर गुमराह किया गया। करीब सात साल से पीड़ित कब्जे के लिए परेशान है। चकेरी गांव में 6.29 करोड़ की जमीन हड़पे जाने से आहत किसान बाबू सिंह के ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली थी।
शासन को रिपोर्ट भेजने का आश्वासन
मामले में अमर उजाला ने सुनील कुमार के दब चुके इस प्रकरण को फिर से शासन, प्रशासन के सामने लाने का प्रयास किया। मंगलवार को इंटेलिजेंस के अधिकारी ने सुनील कुमार से संपर्क किया। उनसे दस्तावेज मांगे और दोषी के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया है। हालांकि, सुनील कुमार वर्तमान में दिल्ली में होने के कारण अभी दस्तावेज नहीं सौंप पाए हैं।