नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राजनीति जगत का जाना-माना नाम राघव चड्ढा हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं। शादी के बाद दोनों की तस्वीर सामने आ गई है।
‘मिशन रानीगंज’ की हीरोइन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधे। दोनों ने चार बजे हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए। ‘ताज लेक पैलेस’ से राघव बोट से बारात लेकर ‘द लीला पैलेस’ पहुंचे और साढ़े तीन बजे अपनी लेडी लव को जयमाला पहनाई। शादी के बाद 6.30 बजे विदाई समारोह हुआ।
वेडिंग की थीम पर्ल व्हाइट थी, जिसके चलते ज्यादातर मेहमान भी क्रीम कलर के कपड़ों में नजर आए। साथ ही लीला पैलेस को भी इसी रंग के फूलों से सजाया गया था। शादी के बाद कपल ने एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट की।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की फोटो
शादी के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने एक ग्रैंड वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया। रिसेप्शन पार्टी से न्यूली कपल की फोटो सामने आ गई है। तस्वीर में पिंक कलर की साड़ी में परिणीति बेहद हसीन लग रही हैं। वहीं, ब्लैक टक्सीडो में राघव भी डैपर लग रहे हैं।
परिणीति ने अपने रिसेप्शन लुक को ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ केपस्टाइल ब्लाउज से स्टाइल किया। ग्रीन पर्ल्स की हैवी ज्वेलरी के साथ इयररिंग्स और पिंक चूड़ियों ने उनके ओवरऑल लुक को ग्रेसफुल बना दिया है। मिनिमल मेकअप और के साथ खुले बाल में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं। परिणीति के सिंदूर ने उनके चेहरे पर नूर ला दिया। नई नवेली दुल्हन अपनी रिसेप्शन पार्टी में सुंदर दिख रही थी।
इन मेहमानों ने शादी में की शिरकत
परिणीति और राघव की शादी में अनम मिर्जा, मनीष मल्होत्रा,सानिया मिर्जा, गीता बसरा, हरभजन सिंह,आदित्य ठाकरे, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और आप सांसद संजय सिंह समेत कई बॉलीवुड और राजनीति से जुड़े नामी हस्तिया पहुंची थी ।