लखनऊ,संवाददाता : पीजीआई थाना क्षेत्र में नौ बर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
डलौना गांव के रहने वाले राजेश रावत पेशे से प्लम्बर का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा रजनीश प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र है। बृहस्पतिवार की शाम लगभग सात बजे जिद करके वो अपने दोस्तों के साथ गांव के तालाब से सिंघाड़े तोड़ने गया था। काफी देर तक बच्चे के घर न पहुंचने पर उन्हें चिन्ता हुई और वो उसे ढ़ूंढने निकले। गांव के कुछ लोग भी बच्चे की तलाश में जुट गए। तालाब से बच्चे को निकाला गया, और आननफानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।