रायपुर, संवाददाता : प्रदेश में सत्ता बदलते ही बुलडोजर की एंट्री हो गई है। मंगलवार को शहर के एनआइटी, सालेम स्कूल,संतोषी नगर सहित कई क्षेत्रों में अवैध चौपाटियों और ठेले-गुमटियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसी दौरान सालेम स्कूल के पास से लगभग 35 ठेलों को जब्त कर लिया गया और सड़क पर यातायात सुव्यवस्थित कर दिया गया।
वहीं, एक दिन पहले ही सालेम स्कूल के छात्रों ने रैली निकालकर अवैध चौपाटी हटाने के लिए प्रदर्शन किया था। इसे समाचार पत्रों ने प्रमुखता से मुद्दा उठाया था। स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने कहा कि यहां अवैध चौपाटी के कारण से गाली-गलौज आम बात हो गई थी। लोग स्कूल की बाउंड्री से कूदकर स्कूल प्रांगण के अंदर आ जाते थे और शराब भी पीते थे । इसके साथ ही बच्चों को स्कूल से निकलने के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा छींटाकशी का सामना भी करना पड़ता था।
कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मंगलवार देर शाम को बैठक किया और सभी अफसरों को यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अवैध चौपाटियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद 40 अवैध ठेले गुमटियों को जब्त कर लिया गया। यानी मंगलवार शाम तक कुल मिलाकर लगभग 75 ठेले गुमटियों पर कार्रवाई की गई।
स्कूल के शिक्षकों ने की थी शिकायत
समाचार पत्रों से चर्चा के दौरान स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि इस संदर्भ में कलेक्टर, एसएसपी, निगम, महापौर से शिकायत की गई थी। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाहि नहीं की गई। वहीं, सत्ता बदलते ही ठीक अगले ही दिन प्रशासन ने इसकी सुध लिया और कार्रवाई की है।
राजधानी रायपुर में अब देर रात तक दुकानें नहीं खुलेंगी । शहर में अब रात 11 बजे बाजार बंद होगा। इसके साथ ही अवैध अतिक्रमणों पर भी तेजी से कार्रवाई की जाएगी । डीएम डा. सर्वेश्वर भुरे ने मंगलवार को शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक लिया । इस बैठक में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कानून व्यवस्था संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।
अवैध चखना सेंटरों पर भी कार्रवाई
डीएम ने स्पष्ट रूप से आबकारी विभाग को अवैध चखना सेंटरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे । देर रात तक चलने वाले एवं समय सीमा के बाहर चलने वाले बार , क्लब पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सड़क-हाइवे आदि पर पार्टी और अड्डेबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों पर त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद आबकारी विभाग द्वारा तेलीबांधा, फाफाडीह, आश्रम सहित कई क्षेत्रों में अवैध चखना सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की गई।