नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,संवाददाता : नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ एकअप्रैल, 2023 यानी शनिवार से शुरू हो गई है। आयकर समेत इसमें कई अहम् बदलाव हो रहे हैं ,जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।
नई कर व्यवस्था में यह प्रावधान किया गया है कि यदि व्यक्ति की वार्षिक आय सात लाख रुपये है, तो उसे कोई टैक्स नहीं देना होगा। अगर आप रिटर्न भरते समय विकल्प नहीं चुनते हैं तो स्वता नई टैक्स व्यवस्था में चले जाएंगे।
-सख्त उत्सर्जन नियम लागू होने की कारण मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स जैसी वाहन कंपनियां अपने विभिन्न मॉडलों के दाम बढ़ाएंगी। विदेश यात्रा के लिए क्रेडिट कार्ड से भुगतान को स्रोत पर टैक्स संग्रह के दायरे में लाया गया है।