रायबरेली,रिपब्लिक समाचार,संवाददाता : माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाने वाले एमपी-एमएलए कोर्ट के जज डॉ. दिनेश चंद्र शुक्ला मूलत: लालगंज क्षेत्र के दोस्तपुर निहस्था गांव के निवासी हैं। डॉ. दिनेश चंद्र शुक्ला का बचपन गांव में ही व्यतीत हुआ । उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हासिल की।
गांव वालो के अनुसार, डॉ. दिनेश आज भी गांव से जुड़े हैं। वैवाहिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उनका अक्सर गांव आना-जाना बना रहता है। जज के भतीजे एडवोकेट उमेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश सचिवालय में लेखा अधिकारी के पद से नौकरी की शुरुआत की थी। बाद में वह पीसीएस.जे के जरिए मजिस्ट्रेट बन गये। हायर ज्यूडिशरी सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उनकी अपर जिला जज के रूप में नियुक्ति हुई।