इस्लामाबाद, एजेंसी : पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए मतदान होने वाले है। इस के पहले पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने पूर्ण मतदान योजनाएं जारी किया हैं। इसके मुताबिक पाकिस्तान में कुल 90,675 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
ईसीपी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक , 25,320 मतदान केंद्र पुरुषों के लिए जबकि 23,952 मतदान केंद्र महिलाओं के लिए बनाए गए हैं। ईसीपी बोले कि पुरुषों और महिलाओं दोनों लोगो के लिए 41,403 संयुक्त मतदान केंद्र भी बनाये जाएंगे।
यहां भी बनाये जाएंगे मतदान केंद्र
एआरवाई न्यूज के मुताबिक , चुनावी निकाय ने कहा कि पंजाब में मतदान केंद्रों की संख्या यानी 50,944 स्थापित की जानी है, जबकि सिंध में 19,006 मतदान केंद्र होंगे। इस तरह बलूचिस्तान में 5,028 और खैबर पख्तूनख्वा में 15, 697 मतदान केंद्र बनाये गए है । ईसीपी ने इसके पहले शनिवार को बोला था कि उसने प्रायोगिक आधार पर चुनाव प्रबंधन प्रणाली (ईएमएस) का सफलतापूर्वक अभ्यास किया है, जिसके उत्साहजनक और उपयोगी परिणाम मिले हैं।
ईसीपी प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कुल मिलाकर पीठासीन अधिकारी संतोषजनक परिणाम देने में कामयाब रहे। जबकि , अभ्यास के दौरान कुछ बिंदुओं पर कनेक्टिविटी चुनौतियों के कारण कुछ पीठासीन अधिकारियों को परिणाम प्रेषित करने में मामूली समस्याएं हुईं। एआरवाई न्यूज के मुताबिक , इन चुनौतियों का तुरंत समाधान किया जा रहा है।