मिसिसिपी, एपी : अमेरिका के मिसिसिपी शहर में शुक्रवार को आए टोरनेडो (बवंडर) ने भारी तबाही मचाई है । सैकड़ों मकान,दुकान और वाहन इस भीषण तबाही में बर्बाद हो गए। इसकी चपेट में आकर 25 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि हज़ारो लोग घायल हो गए। टारनेडो बिना कमजोर हुए 113 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पूर्व की ओर आगे बढ़ रहा है।
मिसिसिपी की आपदा बचाव एजेंसी की ओर से ट्वीट में कहा गया है कि बचाव कार्य निरंतर जारी है। जबकि चार लोगों के लापता होने की सूचना मिली है। मिसिसिपी और अलबामा शहरो में शुक्रवार को शक्तिशाली बवंडर की चपेट में आकर सैकड़ो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान राष्ट्रीय मौसम सेवा केंद्र की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया था। यदि आप घर से बाहर हैं तो बवंडर के साथ उड़ रहे मलवे के ढेर बेहद खतरनाक हो सकते हैं।कृपया इनसे बचकर रहे।