नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,एंटरटेनमेंट डेस्क : मुंबई में पिछली रात एक अवॉर्ड फंक्शन था, जहां की शाम बॉलीवुड सितारों से सजी देखने को मिली। इस अवॉर्ड नाइट कृति सेनन से लेकर जाहन्वी कपूर तक ने भाग लिया । सभी अपने बेस्ट लुक में थे। इन्हीं सितारों के बीच एक और एक्ट्रेस ने शिरकत की, जिनका लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हम बात कर रहे हैं ‘पंजाब की कटरीना’ कहलाने वाली शहनाज गिल की।
मुंबई में हुआ अवॉर्ड फंक्शन
बिग बॉस 13 से घर-घर में मशहूर हुईं शहनाज गिल को सभी जानते है। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर बहुत ही फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ शो के कारण से काफी सुर्खियो में हैं। मगर इन दिनों वह अपने नए लुक को लेकर चर्चा में छायी हुई है । शहनाज गिल मुंबई में आयोजित अवॉर्ड नाइट में ब्लैक कलर के आउटफिट में पहुंची थी। उनका यह लुक कुछ लोगो को पसंद आया, तो कुछ लोगो ने इसे नापसंद किया।
चिपके बाल और ब्लैक कलर के बॉडी हगिंग इवनिंग गाउन में शहनाज गिल ने अवॉर्ड नाइट में शिरकत किया था । शहनाज का यह लुक उनके कई फैंस लोगो को पसंद आया, तो कुछ को उनकी ड्रेसिंग सेंस पसंद नहीं आई। शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज होने वाली है। यह मूवी 21 अप्रैल को रिलीज होगी। इसमें उनके को-स्टार सलमान खान और पूजा हेगडे होंगे जो कि लीड रोल में हैं।