उज्जैन, संवाददाता : उज्जैन में नाबालिग के साथ हुई दरिंदगी के मामले में पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी ऑटो चालक भरत सोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ऑटो चालक ने अपने ऑटो के अंदर सबूतों व ऑटो के नंबर प्लेट के साथ भी छेड़छाड़ की थी। लेकिन अब इस मामले में आरोपी भरत सोनी के पिता राजू सोनी का भी बयान सामने आ गया है।
आरोपी को जीने का कोई अधिकार नहीं है – आरोपी के पिता
जिसमें उनका कहना है कि आरोपी को जीने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस को उसे पकड़ना नहीं चाहिए था बल्कि गोली मार देना था। पिता ने आरोपी की मां को समझाया कि आज से हमारा लड़का मर गया है। उन्होंने बताया कि हमारे घर के अंदर भी दो बहुए हैं। वह भी उनके साथ भी गंदा कार्य कर सकता था। उसने बहुत गंदा कार्य किया है। आरोपी के पिता ने कहा कि उन्हें बहुत शर्म आ रही है। उनके बेटे ने बहुत खराब कार्य किया है और उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा।
उन्होंने बताया कि उनके एक बेटे की कुछ समय पूर्व मौत हो गई थी। ऑटो की किस्त भरनी थी, इस कारण उन्होंने आरोपी भरत को ऑटो चलाने को बोले थे । उन्होंने कहा- “दुख तो बहुत हो रहा है मैं क्या कर सकता हूँ मैं तो मर जाऊंगा। मेरी पत्नी क्या करेगी, वह भी मर जाएगी। हमको घर के बाहर बैठने में शर्म आ रही है”।
आरोपी के पिता ने उसकी मां को समझाया है कि वो उसे अपना बेटा ना कहे। वह उनके लिए मर चुका है। उन्होंने बताया कि ऑटो के पीछे छोटे भाई अर्जुन का नाम लिखा था। इस कारण आरोपी ने बचने के लिए उसके ऊपर पोस्टर चिपका दिया था। आरोपी के पिता ने कहा कि उन्हें अगर ये मामला पता होता तो वह खुद ही पुलिस को बुलाकर आरोपी को बंद करवा देते।