जौनपुर, आर.एन.दुबे : गोमती नगर (पिलकिछा) स्थित गोमती नदी में घाट के समीप कुछ मछुआरे प्रायः मछली पकड़ने हेतु नदी के जल में जाल फैलाए रहते हैं। सोमवार को उसी जाल में एक विवाहिता का शव बहता हुआ आ फंसा। जिसको देखते ही वहा के लोगो भय से चिल्लाने लगे देखते – देखते सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए, और तत्काल पुलिस को सूचना दिए उसके बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। काफी समय तक पता लगाया गया किंतु कोई सुराग न लगने के कारण पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला हल्का क्रीम कलर का सूट सलवार पहने हुई थी।गले में काले रंग का दुपट्टा लपेटा हुआ था मानो ऐसा प्रतीत हो रहा हो की हो न हो उसी दुपट्टे से ही उसका गला दबा कर उसकी हत्या की गई हो ऐसी आशंका लोगो के द्वारा जताते हुए तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थी।उसके बाएं हाथ में मॉम डैड लिखा हुआ गोदने का निशान भी था। मांग ने सिंदूर भरा हुआ था। शव को देख कर लोग कयास लगा रहे थे कि चौबीस घंटे पूर्व उसकी मृत्यु हो चुकी है। हालाकि उक्त पूरे मामले में एसओ खुटहन द्वारा बताया गया कि शव की पहचान न हो पाने के कारण कुछ स्पष्ट नहीं कह सकते,पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के मुख्य कारण का पता लग सकेगा।