नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर उठा-पटक लगातार जारी है। टूर्नामेंट को लेकर लगातार मीटिंग हो रही हैं। गुरुवार को भी इसके लिए बैठक हुई। हालांकि, यह बैठक कुछ समय बाद ही रद कर दी गई।
7 दिसंबर को होगी बैठक
अब अगली मीटिंग 7 दिसंबर को होगी। इस बीच खबर आई है कि ICC और PCB 2027 तक पाकिस्तान या भारत में आयोजित होने वाले वैश्विक टूर्नामेंटों के लिए हाइब्रिड मॉडल को अपनाने के समझौते पर पहुंच गए हैं। दोनों देश एक दूसरे द्वारा आयोजित किए जा रहे आईसीसी टूर्नामेंट न्यूटल वेन्यू पर खेलेंगे।
2 साल में होने हैं 3 इवेंट
हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि हाइब्रिड मॉडल मेंस और विमंस दोनों टूर्नामेंटों पर लागू होगा या नहीं। 2024-27 के बीच आईसीसी के 3 बड़े इवेंट होने हैं। अगले फरवरी में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है। 2025 में भारत में महिला वनडे विश्व कप और 2026 में भारत और श्रीलंका की सह मेजबानी में मेंस टी20 विश्व कप होना है।
पीसीबी ने रखी हैं कुछ शर्तें-
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करना कुछ शर्तों पर निर्भर है।
हाइब्रिड मॉडल भारत और पाकिस्तान में आयोजित महिलाओं सहित सभी आईसीसी आयोजनों के लिए कम से कम 2027 तक लागू होना चाहिए।
अन्य शर्तें भारत के चैंपियंस ट्रॉफी खेलों को न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने से रिवैन्यू के संभावित नुकसान के मुआवजे पर केंद्रित हैं।
अगर भारतीय टीम को नॉकआउट स्टेज में स्थान बनाना है, तो कम से कम एक सेमीफाइनल और संभावित रूप से फाइनल पाकिस्तान के बाहर खेले जाने की उम्मीद है।
ऐसे में संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका में यह मैच हो सकते हैं।