श्रीनगर, संवाददाता : Srinagar-News :जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में इंडिया ट्रेक पहल के तहत हार्वर्ड, एमआईटी सहित शीर्ष अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के छात्रों से बातचीत की |
मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि द इंडिया ट्रेक एक छात्र-नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय यात्रा है, जिसका उद्देश्य भारत की विविधता, विचारों और संस्कृति को करीब से समझना और आपसी संवाद को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से युवाओं को भारत को जानने और समझने का बेहतर अवसर मिलता है।
इस दौरान छात्रों ने जम्मू-कश्मीर की संस्कृति, विकास और शैक्षणिक संभावनाओं को लेकर अपनी जिज्ञासाएं साझा कीं, जिनका मुख्यमंत्री ने विस्तार से जवाब दिया।
