कठुआ, संवाददाता : कठुआ रेलवे स्टेशन पर सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के पठानकोट की ओर चल दिया। इससे पूरे फिरोजपुर मंडल में हड़कंप मच गया। जम्मू तवी लाइन के सभी स्टेशनों के इमरजेंसी हूटर बोलने लगे।
कहा गया है कि ढलान के चलते मालगाड़ी पठानकोट की ओर चल दी । इसके बाद माल गाडी को होशियारपुर के ऊंची बस्सी के पास रोक लिया गया। प्रकरण सुबह 7 .30 बजे का है। रेलवे ने इस प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं।
मालगाड़ी ट्रैन में दो इंजन भी जुड़े थे। बिना ड्राइवर के ट्रेन चलने की सूचना मिलते ही जल्द बाजी में एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भी मालगाड़ी के पीछे रवाना कर दिया गया। इसके बाद मालगाड़ी को उच्ची बस्सी में रोक लिया गया। ट्रेन का एक इंजन बंद था जबकि दूसरा इंजन चल रहा था।
मालगाड़ी कठुआ से होशियारपुर के ऊंची बस्सी तक 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ लगाई । इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। जबकि बड़ी जद्दोजहद के बाद अधिकारियों ने मालगाड़ी को रोकने में सफलता प्राप्त किया। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह जम्मू के कठुआ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी थी और उसका इंजन चालू था। लोको पायलट इंजन से नीचे उतर आया, तभी इतने में मालगाड़ी बिना लोको पायलट के ही दौड़ने लगी।
रेल अधिकारियों ने मालगाड़ी को पहले पठानकोट में रोकने की प्रयास किया, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। एहतियात के तौर पर पठानकोट रेलवे स्टेशन पर लाइन को क्लीयर किया गया। इसके अतिरिक्त पठानकोट को जाने वाली सभी ट्रेनों को रोका गया। मालगाड़ी को मुकेरियां के पास भी रोकने का प्रयास किया गया । रेलवे अधिकारियो को यहां भी कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद ऊंची बस्सी के पास ट्रेन को रोक लिया गया।