नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि टीम को अकेले जसप्रीत बुमराह के भरोसे नहीं रहना होगा। बुमराह ने इस सीरीज में दमदार खेल दिखाया और 32 विकेट अपने नाम किए। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। बुमराह इस सीरीज में भारत के लिए अकेले लड़े। दूसरे छोर से उन्हें ज्यादा साथ नहीं मिला। आखिरी मैच में बुमराह को पीठ में जकड़न हो गई थी और इसी कारण वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके।
बुमराह ने इस सीरीज में दमदार खेल दिखाया और उन्होंने टीम के लिए वो सब किया जो वह कर सकते थे। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए गौतम गंभीर से पूछा गया कि क्या दूसरी पारी में अगर जसप्रीत बुमराह होते तो इससे फर्क पड़ता और टीम इंडिया जीत सकती थी? इस पर गंभीर ने कहा ऐसा नहीं है कि टीम बुमराह की अनुपस्थिति के कारण हारी।