कोलकता, संवाददाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के रडार पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक निर्मल घोष और अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के डॉक्टर-प्रोफेसर अपूर्व बिस्वास भी हैं। जांच एजेंसी ने सोमवार को दोनों को अपने साल्ट लेक स्थित दफ्तर में तलब किया और 7 घंटे पूछताछ की। जूनियर डॉक्टर की 9 अगस्त की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी और उसका शव अस्पातल के ही सेमिनार हॉल में मिला था।
डाक्टर का अंतिम संस्कार कराने हड़बड़ी का आरोप
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि टीएमसी विधायक ने मृतक डॉक्टर के जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। घटना वाले दिन यानी 9 अगस्त को निर्मल घोष और अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के बीच फोन पर कई बार बातचीत हुई थी। टीएमसी विधायक उस दिन अस्पताल और अंतिम संस्कार स्थल के साथ ही कई जगहों पर दिखे थे। अधिकारी ने बताया कि एजेंसी जानना चाहती है कि टीएमसी विधायक और पूर्व प्राचार्य के बीच क्या बातचीत हुई थी।
इस मामले में सीबीआई ने संदीप घोष समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले सीबीआई ने आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के करीबी बिरुपाक्ष बिस्वास से भी पूछताछ की। उन पर विभिन्न अस्पतालों के जूनियर डॉक्टरों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया गया था। बता दें कि सीबीआई ने अबतक इस मामले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
क्या है पूरा प्रकरण ?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ की गयी दरिंदगी की घटना नौ अगस्त की है। मृतका मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थीं। आठ अगस्त को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद रात के 12 बजे उसने अपने दोस्तों के साथ डिनर किया। इसके बाद से महिला डॉक्टर का कोई पता नहीं चल सका । घटना के दूसरे दिन सुबह उस वक्त मेडिकल कॉलेज में हंगामा मच गया जब चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न अवस्था में महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ।
घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया गया। पोस्टमॉर्टम की शुरुआती जांच से ज्ञात हुआ कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया गया था । जूनियर महिला डॉक्टर का शव गद्दे पर मिला था और गद्दे पर खून के धब्बे मिले। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतक महिला डॉक्टर के मुंह और दोनों आंखों पर चोट के निशान थे । गुप्तांगों पर खून के निशान और चेहरे पर नाखून के निशान पाए गए। होठ, गर्दन, पेट, बाएं टखने और दाहिने हाथ की उंगली पर चोट के निशान थे।