गोरखपुर,संवाददाता : महानगर में गणेश चतुर्थी पर गणेश उत्सव का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के पहले दिन मंगलवार को घरों और मंदिरों में भगवान गणेश की आराधना की गई। पंडालों में भी गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष के बीच मूर्तियां स्थापित हुईं। विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर भक्तों ने भगवान गणेश से सुख-समृद्धि की मंगल कामना किया ।
महानगर के घासीकटरा, पांडेयहाता, बेतियाहाता, कच्चीबाग धर्मशाला बाजार, साहबगंज, मिर्जापुर सहित कई जगहों पर प्रतिमाएं स्थापित की गईं। श्रद्धालुओं ने अपने घरों और दुकानों मेंं छोटी मूर्तियां स्थापित की हैं। 28 सितंबर को चतुर्दशी पर मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा।
मंगलवार सुबह से ही माहौल भक्तिमय रहा। भक्तों ने घरों में गणेश जी की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराकर लाल वस्त्र धारण कराया। उसके बाद पूजन-अर्चन कर पुष्प, गन्ना, मोदक, मखाना, केला, सिंदूर, जनेऊ आदि अर्पित किए। कई जगहों पर शुभ मुहूर्त में दोपहर के समय पूजन-अर्चन किया गया और बुध्दि व ऐश्वर्य की कामना किया गया।
गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने बताया कि बुधवार को पंडाल में छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा। गणेश उत्सव मंडल मिर्जापुर के राहुल ने बताया कि बुधवार को श्रीखंड भोग का कार्यक्रम शाम छह बजे से आयोजित किया जायेगा।