पटना, संवाददाता : बिहार की राजधानी पटना के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के रामगांव में सोमवार की सुबह चोरी की घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान चोरों के गिरोह ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया । इस गोलीबारी में एनटीपीसी थाना अध्यक्ष सहित एक पुलिस पदाधिकारी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने इस प्रकरण में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके अन्य साथी भाग गए। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है।
पटना के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के रामगांव की है घटना
जानकारी के अनुसार, पटना के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के रामगांव में सोमवार की अहले सुबह चोरों का एक गिरोह सरकारी तार की चोरी कर रहा था। कहा जा रहा है कि रात्रि ड्यूटी समाप्त कर एक महिला आरक्षी उस रास्ते से गुजर रही थी। चोरों की इस करतूत को महिला आरक्षी ने देखते ही इसकी सूचना एनटीपीसी थाना अध्यक्ष को दी। सूचना मिलते ही थाना के पदाधिकारी मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे।
कहा जा रहा है कि पुलिस के मौके पर पहुंचने की सूचना मिलते ही चोरों के गिरोह ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एनटीपीसी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार बाल बाल बच गए। बाद में पुलिस ने अपराधियों को दौड़ाया। इसमें पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी नाबालिग बताए जा रहे हैं।
वहीं, घटना की पुष्टि करते हुए बाढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपराजिता लोहान ने कहा कि पुलिस जब अपराधियों का पीछा कर रही थी। उस दौरान अपराधी गोलीबारी करते हुए खेत के बीच जाकर छुप गए। उन्होंने बताया कि अंधेरा होने के कारण पुलिस ने चारों तरफ से अपराधियों की घेराबंदी शुरू कर दी। इस बीच दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके अन्य साथी किसी तरह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में दो गोलियां चलाईं। मौके से पुलिस ने पांच जिंदा कारतूस, तांबे के तार और मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।