जौनपुर, आर. एन. दुबे : खुटहन थानाक्षेत्र के एक गांव में लगभग सात माह पूर्व मां के साथ अपने घर से विजय दशमी देखने जा रही युवती को पटैला बाजार स्थित एक कालेज के बगल में सुनसान स्थान से चार युवकों के द्वारा जबरन खींच कर वाहन में बैठाकर अपरण कर भाग जाने के मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर दबिश दी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित युवती की माता ने 156/3 के तहत न्यायालय में दावा दाखिल कर के आरोप लगाया था कि वह अपनी पुत्री व गांव की कुछ महिलाओं के साथ पटैला बाजार में विजय दशमी देखने जा रही थी। हमारी बेटी आगे-आगे चल रही थी। उक्त सुनसान स्थल पर एक बोलेरो वाहन से मखदूमपुर गांव निवासी जसवंत, सुशांत उर्फ प्रवीण, शिवपूजन तथा शेरपुर गांव निवासी बबलू अचानक पहुंच उसकी बेटी को खींचकर जबरन वाहन में बैठा लिए। प्रार्थिनी के शोर मचाने पर लोगों ने वाहन का पीछा भी किया।
वे फरार हो गए। आरोप है कि घटना के तुरंत बाद वह थाने में जाकर नामजद तहरीर भी दी थी, लेकिन पुलिस टाल मटोल करती रही। सात माह बीत जाने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है। प्रभारी निरीक्षक खुटहन संजय वर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।