PAK vs SA 1st T20I : दक्षिण अफ्रीका के हाथों पाकिस्‍तान की शर्मनाक हार

pak-vs-sa

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क : पाकिस्‍तान को मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के हाथों पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 55 रन की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन बनाए। जवाब में पाकिस्‍तान की टीम 18.1 ओवर में 139 रन पर ढेर हो गई।

इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को लाहौर में खेला जाएगा।

बाबर हुए शर्मसार

195 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तान को साहिबजादा फरहान (24) और सैम अय्यूब (37) ने 31 रन की साझेदारी करके सहज शुरुआत दिलाई। लिजाड विलियम्‍स ने फरहान को क्‍लीन बोल्‍ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद सभी की नजरें बाबर आजम पर थी, जिन्‍होंने टी20 टीम में वापसी की थी।

हालांकि, बाबर आजम की वापसी शर्मनाक रही क्‍योंकि कॉर्बिन बॉश ने उन्‍हें रीजा हेंड्रिक्‍स के हाथों कैच आउट करा दिया। बाबर आजम खाता नहीं खोल सके। दूसरी गेंद पर उनकी पारी समाप्‍त हुई। दो विकेट गिरने के बाद पाकिस्‍तान की पारी संभल नहीं पाई। नियमित अंतराल में उसने विकेट गंवाएं।

लिंडे-बॉश ने पाकिस्‍तान को खदेड़ा
पाकिस्‍तान के कप्‍तान सलमान आगा (2) को बॉश ने अपना दूसरा शिकार बनाया। जॉर्ज लिंडे ने सैम अय्यूब को कप्‍तान डोनोवान फरेरा के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्‍तान को चौथा झटका दिया। लुंगी एनगिडी ने हसन नवाज (3) को बोल्‍ड करके पाकिस्‍तान की कमर तोड़ दी। यहां से मोहम्‍मद नवाज (36) ने जरूर कुछ संघर्ष किया, लेकिन दूसरे छोर से उन्‍हें किसी का साथ नहीं मिला।

पाकिस्‍तान की टीम रन पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जॉर्ज लिंडे और कॉर्बिन बॉश ने तीन-तीन विकेट झटके। लिजाड विलियम्‍स को दो विकेट मिले। लुंगी एनगिडी के खाते में एक विकेट आया।

हेंड्रिक्‍स ने जड़ा अर्धशतक
याद दिला दें कि पाकिस्‍तान के कप्‍तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। रीजा हेंड्रिक्‍स (60) और क्विंटन डी कॉक (23) ने 44 रन की साझेदारी करके मेहमान टीम को तेज शुरुआत दिलाई। सैम अय्यूब ने कॉक को फहीम अशरफ के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्‍तान को पहली सफलता दिलाई।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World