वाराणसी ,संवाददाता : Varanasi News: दालमंडी में कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान वीडीए, जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के साथ अन्य टीमें तैनात रहीं।
दालमंडी में वीडीए से अवैध घोषित मकानों को मंगलवार को ध्वस्त किया जा रहा है। इसके अलावा पूर्व में तोड़े गए भवनों का मलबा हटवाने का काम जारी है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में टीम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई।
मंगलवार को दालमंडी में चौथे और पांचवे भवन में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई। अब तक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई है। छह भवन जो वीडीए द्वारा चिन्हित किए गए हैं, सभी भवनों को एक साथ तोड़ा जा रहा है।
