कानपुर, संवाददाता : उर्सला के आंख के डॉक्टर की नजर गंदी हो गई है। महिला जूनियर डॉक्टर से छेड़छाड़ के मामले में हाथ जोड़कर लिखित में माफी मांगने के बाद भी दुस्साहस किया। फोनकर धमकाया। कहा कि तुम मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा। चेहरे पर तेजाब डाल दूंगा।
महिला जूनियर डॉक्टर ने तहरीर दी है। तहरीर पर स्वरूपनगर पुलिस ने आंख के डॉक्टर के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मेडिकल कॉलेज में नेत्र विभाग में एमएस तृतीय वर्ष की छात्रा ने बताया कि डिस्ट्रिक रेजीडेंसी प्रोग्राम के तहत अक्तूबर 2023 में तीन महीने के लिए उर्सला अस्पताल में ड्यूटी लगी थी।
वहां नेत्र रोग विभाग में नियुक्त आवास विकास कल्याणपुर निवासी डॉ. केएन कटियार उन्हें परेशान करते थे। डांटने पर उनके व्यवहार में परिवर्तन आया, लेकिन पोस्टिंग समाप्त होने के बाद फोन व व्हाट्सएप पर मैसेज करके परेशान करने लगे। उन्होंने डॉक्टर को सारे माध्यमों पर ब्लॉक कर दिया।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से की शिकायत
इसके बाद 8 व 13 अगस्त को नशे में धुत होकर डॉ. कटियार ने मेडिकल कॉलेज परिसर के न्यू मैरिड छात्रावास स्थित उनके कमरे के बाहर आकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर छात्रावास के गार्ड ने डॉ. कटियार को धक्का देकर बाहर निकाला। पूरे प्रकरण की शिकायत छात्रावास अधीक्षक व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को दी।
अपना मोबाइल नंबर भी बदल दिया था
प्राचार्य ने उनके शिकायती पत्र को कार्रवाई के लिए स्वरूपनगर थाने भेजा था। इसके बाद आरोपी डॉक्टर ने परिवार और बच्चों की दुहाई देकर हाथ जोड़कर माफी मांगी। साथ ही भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत न करने का आश्वासन भी दिया था। तब उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी बदल दिया था।
आरोपी डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि महिला जूनियर डॉक्टर की तहरीर पर उर्सला अस्पताल के नेत्र रोग विभाग के सर्जन डॉ. केएन कटियार के खिलाफ महिला का बार-बार पीछा करने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने, धमकी देने व अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। स्वरूपनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।