कुशीनगर,संवाददाता : कुशीनगर के सोहसा पट्टी गौसी में दुबई से कमाकर लौटी पत्नी ने पति को तलाक का नोटिस देकर साथ रहने से मना कर दिया। इसके बाद से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। पति का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा कर कंपनी में नौकरी दिलवाया , जब पत्नी आर्थिक संपन्न हो गयी तो उसने मुंह फेर लिया। उसकी पत्नी को अपने तीन साल के बेटे पर भी तरस नहीं आया। वहीं पत्नी के अनुसार उसका कहना है की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उसने पति से अलग होने का निर्णय ले लिया है।
कसया के सोहसा पट्टी गौसी टोला चेगौंना के लवकुश की शादी तीन फरवरी 2018 को महाराजगंज की अंगीरा से हुई। वह मदरसन सुमी सिस्टम कंपनी में दिल्ली में डाटा एसोसिएट के पद पर कार्य करते थे। 2019 में पत्नी को भी दिल्ली ले गए। पति का कहना है कि वहां पत्नी को बीएड कराया। अपनी ही कंपनी में ही डाटा बेस वर्कर की नौकरी भी दिला दिया । 2020 में पुत्र मानपैदा हुआ। दोनों लोग कमा रहे थे और दांपत्य जीवन ठीक से चल रहा था।
वर्ष 2021 से दुबई में कर रही थी नौकरी
इसी समय 2021 में कंपनी से पत्नी को दुबई जाने का ऑफर मिला , मेरी सहमति से 18 दिसंबर को अंगीरा दुबई चली गईं। वहां जाने के बाद छह महीने तक तो मोबाइल पर वायस और वीडियो काल करती रही। हम लोग एक दूसरे का सुख-दुख की बाते होती रही । पति ने कहा कि पत्नी पैसा कमाने लगी तो उसका व्यवहार ही बदल गया। इसको लेकर हम दोनों के संबंध धीरे धीरे खराब हो गए।
पति का आरोप है कि पत्नी ने बात चीत बंद कर दिया। पति लवकुश ने इसकी शिकायत कंपनी में की तो कंपनी ने 16 मार्च 2023 को उसे दुबई से वापस बुला लिया। अंगीरा दुबई से लौट तो आई देश, लेकिन पति के पास नहीं गई , अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंच पर रुकी । वहां दोनों लोगो के रिश्तेदारों के बीच कई बार बातचीत हुई, लेकिन पत्नी पति के साथ रहने को तैयार नहीं है ।
21 मार्च 2023 को पारिवारिक न्यायालय महराजगंज के जरिये पति को तलाक का नोटिस भेज दिया। 20 मई को वह पुन: दुबई चली गई। पति को विगत छह जुलाई को नोटिस मिला तो वह अवाक रह गया। दूसरी ओर पत्नी ने मोबाईल पर कहा कि पति के शक करने व मानसिक उत्पीड़न के चलते मजबूरी में मुझे यह कठोर निर्णय लेना पड़ रहा है।
मम्मी गई हैं दुबई… आएंगी टॉफी लेकर
मासूम मान माता-पिता के टूटते संबंधों से बेखबर मां के आने का इंतजार कर रहा है। जब उससे पूछा गया तो तोतली आवाज में बोला कि मां हमारी विदेश गई है। जब वह आएगी तो मुझको टाफी लाएगी।मान मम्मी… मम्मी रट लगाए हुए है।