रांची, एनएआई। ED Raid : झारखंड में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने सोमवार देर रात मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल और संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया। एक दिन पहले मंत्री से जुड़े छह ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था, जिसमें कुल 35 करोड़ 23 लाख रुपये धनराशि की बरामदगी हुई थी।
ईडी ने इन ठिकानों पर मारा छापामारी
राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े आधा दर्जन ठिकानों पर सोमवार को एक साथ ईडी ने छापामारी किया । छापामारी में ईडी को अलग-अलग जगहों से करीब 35.23 करोड़ रुपये नकद धनराशि मिलेी हैं।
ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम, दो इंजीनियरों विकास कुमार तथा कुलदीप मिंज ठेकेदार मुन्ना सिंह के मकान पर छापामारा ।
इन ठिकानों से मिली इतनी धनराशि
सबसे अधिक 31.20 करोड़ रुपये की धनराशि मंत्री के निजी सचिव संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम के हरमू रोड स्थित फ्लैट से मिली हैं। इसके अतिरिक्त ठेकेदार मुन्ना सिंह के यहां से 2 करोड़ 93 लाख और एक दूसरे ठिकाने से 10 लाख रुपये बरामद किये गए ।
जब्त नोटों को गिनने के लिए कई मशीनें लाई गईं, जबकि जब्त नोटों को ले जाने के लिए 10 बड़े बक्से व बैग लाए गए थे। देर रात तक बरामद रुपयों की गिनती जारी थी। इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में डिजिटल उपकरण व दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।