नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : गणपत को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। ऐसे में अगर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने अभी तक कोई खास कमाल नहीं किया है। यहां तक कि वीकेंड पर भी इसकी कमाई में कोई खास उछाल नहीं आया। इसके अलावा ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया की अपकमिंग फिल्म अपूर्वा का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।
बॉक्स ऑफिस पर निकला ‘गणपत’ का दम
‘हीरोपंती’ के बाद बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘गणपत’ में एक बार फिर साथ देखने को मिली। दोनों की यह फिल्म बीते शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में टाइगर और कृति के साथ-साथ अमिताभ बच्चन भी हैं। इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। ऐसे में अगर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने अभी तक कोई खास कमाल नहीं किया है। यहां तक कि वीकेंड पर भी इसकी कमाई में कोई खास उछाल नहीं आया। चलिए जानते हैं ‘गणपत’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितनी कमाई की है।