खान यूनिस, रॉयटर : गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा में इजरायली सैनिक बुधवार को दाखिल हो गए। अस्पताल में मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि इजरायली सैनिकों ने कमरे और तहखाने की तलाशी ली। साथ ही अस्पताल के गेट पर झड़प भी हुई।हमास के आतंकियों पर इजरायली सेना का प्रहार
इजरायली सैनिकों का दावा है कि हमास के आतंकी अस्पताल के नीचे सुरंगों में छिपे हुए हैं, जबकि हमास इससे इनकार करता रहा है। इसी को लेकर इजरायली सेना ने अस्पताल पर धावा बोला है।
गाजा के अधिकारियों ने कहा कि इजरायली सैनिकों की घेराबंदी की वजह से तीन नवजात सहित कई मरीजों की मौत हो गई। हालांकि, इजरायली सेना ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हमने अस्पताल के गेट पर हमास के लड़ाकों को मारा और हम चिकित्सा आपूर्ति लेकर आए थे।
इजरायली सेना ने कहा कि अस्पताल में घुसने से पहले हमास के आतंकियों के साथ लड़ाई हुई, जिसमें हमास के आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा कि हम अस्पताल के लिए इनक्यूबेटर, शिशु के लिए आहार और चिकित्सा आपूर्ति लेकर आए थे, जिसे सफलतापूर्वक पहुंचा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ये चीजें जरूरतमंदों तक पहुंचे।
रातभर चली गोलीबारी
अस्पताल के सर्जन डॉ. अहमद एल मोहललाती ने समाचार एजेंसी रायटर को बताया कि रात भर अस्पताल के बाहर लड़ाई चली है, जिस वजह से कर्मचारी छुपे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कल शाम (मंगलवार) से गोलीबारी शुरू हुई थी।
अस्पताल के अंदर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि इजरायली टैंक सुबह करीब साढ़े तीन बजे परिसर में दाखिल हुए थे। इसके बाद इजरायली सैनिक पूरे अस्पताल में फैल गए और जगह-जगह तलाशी लेने लगे।