गोरखपुर,संवाददाता : फोरलेन पर ट्रक चालकों से वसूली कर रहे तीन लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर गीडा पुलिस को सौंप दिया। जांच में पता चला कि पकड़े गए लोगों में शामिल अशोक कुमार खनन विभाग का कर्मचारी है। इसकी पुष्टि होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया। अन्य दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, खनन विभाग में तैनात बड़े बाबू अशोक कुमार अपने भतीजे व प्राइवेट व्यक्तियों के साथ बोलेरो गाड़ी से लगातार तीन दिन से चेकिंग के नाम पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे। आरोप है कि मंगलवार रात में ये तेनुआ टोल प्लाजा के पास वसूली करते थे।
स्थानीय लोगों व चालकों ने उनको पकड़कर गीडा पुलिस को सौंप दिया। मौके पर इनके पास से वसूली के कुछ रुपये बरामद हुए हैं। इनकी गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा है। एसओ गीडा रतन पांडेय ने कहा कि प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।