मथुरा,संवाददाता : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हेल्पेज इंडिया द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी देवी चेयरमैन नगर पंचायत छाता मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रही। इस अवसर पर उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य है कि हम अपने इर्द-गिर्द की हरियाली को बचाएं और पेड़ लगाएं एवं उनकी रक्षा करें। इस अवसर पर किसान कल्याण केंद्र छाता के परिसर में उन्होंने नीम एवं इमली की पौध लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
हेल्पेज इंडिया की सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आभा उपाध्याय ने छाता में चल रहे हेल्पेज इंडिया के कार्यक्रम के विषय में बताया और यह भी बताया की छाता में प्रत्येक 15 दिन पर सोमवार के दिन हेल्पेज इंडिया की मोबाइल यूनिट बुजुर्गों का चेकअप करके दवा वितरण करती है और आज के दिन विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा छाता एवं वृंदावन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर जनसमूह एवं संस्था के डॉ जयप्रकाश गोयल एवं विनोद अग्रवाल उपस्थित रहे।