लखनऊ,संवाददाता : सोमवार करीब साढ़े चार बजे तेज आंधी में इकाना स्टेडियम का ग्लोसाइन बोर्ड अचानक से गिर गया। ग्लो साइन बोर्ड स्टेडियम के ठीक सामने सड़क पर लोहे के एंगल पर लगा था। बोर्ड के नीचे, बाइक सवार ,कई कारे और राहगीर दब गए। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई।
बोर्ड के नीचे दबे लोग चीख-पुकार कर रहे थे। राह चलते लोगो ने दौड़ कर दबे हुए लोगो को निकालना शुरूकर दिया। गोमतीनगर विस्तार, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस समेत कई अधिकारी और गोमतीनगर फायर स्टेशन की टीम पहुंच गयी । जेसीबी और क्रेन लगाकर बोर्ड में लगे लोहे के एंगल और मलबा हटाकर लोगों को निकाला जाने लगा।
कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया। एसओ गोमतीनगर शिव प्रसाद ने कहा कि पुलिस और दमकल की टीम ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। राहत एवं बचाव कार्य पूर्ण हो गया है। बोर्ड काफी बड़ा था।