मथुरा, संवाददाता : हेल्पेज इंडिया द्वारा राधा कुंड के मैत्री विधवा आश्रम में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आश्रम में निवासरत माताओं ने उत्सव का जमकर आनंद लिया और साथ ही साथ नृत्य तथा रंगोली बनाकर अपनी खुशी जाहिर की। सभी माताओं ने आश्रम में दीप एवं मोमबत्तियां जलाकर प्रकाश किया तथा हेल्पेज इंडिया एवं मैत्री संस्थान के सदस्यों के साथ उत्सव में प्रतिभाग किया।
हेल्पेज इंडिया मथुरा की सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आभा उपाध्याय ने इस कार्यक्रम पर प्रकाश डाला एवं बताया कि हेल्पेज इंडिया वृद्ध आश्रमों में निराश्रित माताओं हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है और उनके साथ दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसी प्रकार के कार्यक्रम अन्य वृद्ध आश्रमों में भी आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री संतोष चतुर्वेदी, डॉ जयप्रकाश गोयल विनोद शर्मा तथा हरेंद्र सिंह का योगदान सराहनीय रहा।