नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : भारतीय सेना को बाकी तीन बोइंग अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर मिल गए हैं, जो जल्द ही जोधपुर में स्थित सेना के 451 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन में शामिल होंगे। सेना के मुताबिक, आने वाले दिनों में असेंबली, जॉइंट इंस्पेक्शन और दूसरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इन हेलीकॉप्टरों को जोधपुर में तैनात किया जाएगा। इन हेलीकॉप्टरों को एंटोनोव An-124 विमान से भारत लाया गया था।
भारत को इससे पहले इस साल जुलाई में शुरुआती तीन अपाचे हेलीकॉप्टर मिले थे, जबकि बाकी मंगलवार को आए। भारतीय सेना के अपाचे हेलीकॉप्टरों ने इस साल की शुरुआत में एक्सरसाइज मारू ज्वाला के दौरान पहली बार हिस्सा लिया था। एक्सरसाइज मारू ज्वाला बड़े त्रि-सेवा अभ्यास, एक्सरसाइज त्रिशूल का हिस्सा था।
सेना अटैक हेलीकॉप्टर के क्षेत्र में अपनी मारक क्षमता को लगातार बढ़ा रही है और 90 स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) प्रचंड को भी शामिल करने वाली है। आर्मी एविएशन कोर एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) के हथियार सिस्टम-इंटीग्रेटेड वर्जन का भी संचालन करता है, जिसे रुद्र के नाम से जाना जाता है।
डिलीवरी में देरी हुई
एविएशन कोर के स्थापना दिवस पर सेना के एक पहले के बयान में कहा गया था कि हेलीकॉप्टरों को शामिल करने से आर्मी एविएशन कोर की स्ट्राइक और टोही क्षमताओं में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है।
