नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल-2024 खत्म हो चुका है। चेन्नई में रविवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब जीत लिया। कोलकाता की टीम तीसरी बार खिताब जीतने में सफल रही। हर बार की तरह इस सीजन में भी कई खिलाड़ियों ने अच्छा खेल खेला , लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनपर नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा खर्चा लेकिन उनका खेल बहुत ही निराशाजनक रहा।
हम आपको ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनके लिए फ्रेंचाइजियों ने अपना धन उनके ऊपर बरसाया लेकिन इनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा। टीम ने इन पर जो पैसा खर्चा किया वो धन डूब गया। इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने कुल 51 करोड़ 90 लाख रुपये लगाए जो पानी में डूब गए।
डैरिल मिशेल
महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल के लिए 14 करोड़ की बोली लगाई गयी थी। ये धन इस उम्मीद में खर्च किया गया था कि मिशेल अच्छा खेल दिखाएंगे, लेकिन मिशेल कोई अपना खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। 13 मैचों में मिशेल ने 318 रन बनाए। गेंदबाजी देखी जाए तो इस सीजन चेन्नई ने उनसे सिर्फ छह ही ओवर फेके जिनमें वह एक विकेट लेने में सफल रहे ।
अल्जारी जोसेफ
वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ के नाम आईपीएल में बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड दर्ज़ हैं। अल्जारी जोसेफ मुंबई इंडियंस में रहते हुए 12 रन देकर छह विकेट झटक लिए थे। इस सीजन में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जोसेफ को खरीदा लेकिन ये खिलाड़ी प्रभाव नहीं डाल सके । तीन मैचों में जोसेफ बिल्कुल बेअसर साबित हुए। अल्जारी जोसेफ इस सीजन 115 रन देकर एक विकेट ही मिल पाया । जोसेफ के लिए आरसीबी ने 11.50 करोड़ खर्च किए थे।
समीर रिजवी
इस वर्ष उत्तर प्रदेश टी20 लीग भी खेली गई थी जिसमें समीर रिजवी ने धमाका कर दिया था। इसी कारण चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी 8.40 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। समीर को चेन्नई फिनिशर के रूप में देख रही थी लेकिन ये बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे । आठ मैचों में समीर के बल्ले से बने 51 रन।
राइली रुसो
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज राइली रुसो के लिए पंजाब किंग्स ने आठ करोड़ रुपये खर्च किए थे। लेकिन ये बल्लेबाज भी पंजाब को जीत नहीं दिला सका। रुसो ने इस सीजन आठ मैच खेले और 211 रन ही बना पाए जिसमें एक अर्धशतक भी लगाए।टीम की मालकिन प्रीति जिंटा को इससे काफी निराशा हुई होगी।