नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट हमेशा ही सुर्खियों में छायी रहती हैं। कंगना अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा सोशल मीडिया पर अपने अपने ट्वीट और बयानों को लेकर बनी रहती हैं। कंगना लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती नजर आती हैं। इसी बीच कंगना एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। कंगना ने ट्विटर के सीईओ एलन मस्क की प्रशंशा किया है । आइए समझते हैं आखिर क्या है माजरा…
एलन मस्क को पसंद है ये भारतीय व्यंजन
भारतीय खाने की जहां पूरी दुनिया में प्रशंशा होती है। वहीं, इसके खाने के मुरीद Tesla CEO एलन मस्क भी हैं। इस बात का खुलासा खुद मस्क ने एक ट्वीट के द्वारा किया है। जबकि , एक व्यक्ति ने एलन मस्क से ट्विटर पर भारतीय खाने को लेकर सवाल पुछा था , जिसके जवाब में उन्होंने बटर चिकन और नान को लजीज मानते हुए इसकी प्रशंसा किया । उस व्यक्ति ने एक तस्वीर पोस्ट किया था , जिसमें थाली में नान रोटी, चावल और बटर चिकन नजर आ रही थी। इसी खाने की एलन मस्क ने जमकर प्रशंशा किया । ऐसे में एलन मस्क की ये बात कंगना को काफी अच्छी लगी ।
इस कारण से कंगना ने की एलन मस्क की प्रशंशा किया
जबकि कि कंगना रनोट ने भारतीय भोजन की प्रशंसा करने वाले एक ट्वीट का जवाब देने के बाद ट्विटर के सीईओ एलन मस्क की प्रशंशा किया । कंगना ने ट्विटर पर एलन मस्क के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप हमें और अधिक से अधिक पसंद करने के लिए और कितने कारण देंगे।‘ कंगना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। इस कारण से फैंस के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। आपको बता दें कि कंगना के अलावा एलन मस्क के इस ट्वीट पर कई अन्य स्टार्स ने भी कमेंट कर उनकी प्रशंशा किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना ‘इमरजेंसी’ में दिखेंगी । वह ‘तेजस’ और ‘चंद्रमुखी 2’ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं।