REPUBLIC SAMACHAR || Vishesh shukla, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट हरा दिया, और इसी के साथ 27 साल से चले आ रहे ऑस्ट्रेलिया के विजयरथ को रोक दिया। भारत को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी जीत सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में 1996 में मिली थी।
एक ही समय पर भारत बनी तीनो फॉर्मेट में नंबर वन
एक ही समय पर तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनने वाली दूसरी टीम बनी भारत, ये यह कारनामा 2012 में साउथ अफ्रीका ने किया था, उसके बाद से कोई भी टीम यह करने में असफल रही है। भारत का प्रदर्शन बीते कुछ समय में बहुत अच्छा रहा है और कल हुए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया और आईसीसी की लेटेस्ट रैंकिंग के अनुसार तीनो फॉर्मेट में नंबर वन बन गई।
सूर्यकुमार ने जड़ा पचासा और शमी ने खोला पंजा
काफी समय से खराब वनडे फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव कल मुश्किल समय पर चेस करते हुए 49 गेंदों 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए और कुछ हद तक अपने आलोचकों को भी जवाब दिया है, हालांकि सूर्यकुमार को टीम में जगह बनाने के लिए इस फॉर्म को बरकरार रखना पड़ेगा।
वहीं एशिया कप के दौरान सिराज के शानदार प्रदर्शन और शमी के साधारण प्रदर्शन की वजह से शमी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। लेकिन शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में मौका मिला और उसे बुनाते हुए शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट झटके।
केएल राहुल ने कप्तानी पारी खाली खेलते हुए नाबाद 58 रन बनाए
केएल राहुल ने 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तानी पारी खेलते हुए 63 गेंदों पर 58 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 80 रनों की साझेदारी की।
भारत को शुरुआत बहुत ही शानदार मिली लेकिन मिडिल ओवर्स में भारत ने 37 रनों के अंतराल में 3 विकेट खो दिए थे और उस समय भारत को इस साझेदारी की बहुत जरूरत थी।
