नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 विश्व कप 2024 में अपने पहले मुकाबले से पहले बांग्लादेश (IND vs BAN) को वार्म-अप मैच में 60 रनो से शिकस्त दिया। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियो ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 182 रनो का स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर121 रन ही बना सकी।
भारत के लिए शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट झटक लिए। टीम इंडिया के बैटर्स और गेंदबाज का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच को लेकर टीम इंडिया को सावधानी बरतनी होगी। टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं इन प्वाइंट्स को-
- मोमेंटम बनाए रखना
टी20 विश्व कप 2024 में वार्म-अप मैच में देखा गया कि भारतीय टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने शुरुआत में जल्दी विकेट झटक लिए थे, लेकिन इसके बाद टीम को काफी देर में विकेट मिला। अब आयरलैंड के खिलाफ अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करना है तो उसे मोमेंटम बनाए रखना होगा। - ओपनिंग जोड़ी को क्रीज पर बने रहना होगा
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ वार्म-अप मैच में अपने शुरुआती विकेट जल्द गंवा दिए थे, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग मैच में टीम इंडिया को इस गलती से बचकर रहना होगा।