नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : विक्की कौशल और कटरीना कैफ की लव स्टोरी फैंस के लिए काफी शॉकिंग थी। कहा जाता है कि इन दोनों की लव स्टोरी एक अवॉर्ड फंक्शन से शुरू हुई थी। कई लोग तो ये भी मानते हैं कि करण जौहर इनकी लव स्टोरी के ‘क्यूपिड’ हैं, क्योंकि कटरीना ने विक्की कौशल के बारे में पहली बार उनके शो में ही बात की थी।
हालांकि, ऐसा नहीं है, क्योंकि कटरीना कैफ और विक्की कौशल की प्यार की कहानी को आगे बढ़ाने में मदद करण ने नहीं, बल्कि एक टीवी एक्टर ने की थी। हाल ही में खुद विक्की ने बताया कि किसकी वजह से वह पहली बार कटरीना कैफ से मिल पाए थे।
इस एक्टर ने विक्की-कटरीना को मिलवाया
विक्की कौशल हाला ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो ‘टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल’ (Two Much with Twinkle and Kajol) में खास मेहमान बनकर आए थे और यहीं पर उन्होंने खुलासा किया कि उनकी और कटरीना कैफ की पहली मुलाकात कैसे हुई थी और उनके बीच प्यार की चिंगारी कैसे भड़की थी।
कटरीना कैफ के साथ मुलाकात के उस मोमेंट को याद करते हुए विक्की ने कहा, “मैं पहली बार उनसे एक अवॉर्ड फंक्शन में मिला था, जहां मैं होस्ट था। मैंने कटरीना के गाने चिकनी चमेली पर परफॉर्म किया, उसके बाद मैं बैकस्टेज पर गया। वहां पर सुनील ग्रोवर ने हम दोनों को पहली बार एक-दूसरे से इंट्रोड्यूज करवाया। मुलाकात के पांच मिनट के अंदर ही कटरीना कैफ ने मुझे होस्टिंग कैसे करते हैं, ये सिखाना शुरू कर दिया था।
