लखनऊ, अमित चावला || राजधानी की प्रतिष्ठित विज्ञापन एजेंसी ईशा एडवरटाइजिंग द्वारा आज जेठ माह के अंतिम शनिवार के दिवस पर भंडारे का आयोजन शाहनजफ रोड पर (निकट सहारागंज)किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर 12:00 बजे से शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चला। आम से लेकर खास तक हर कोई लाइन में लगकर प्रसाद लेने को उत्सुक दिखा। भंडारे की शुरुआत सर्वप्रथम हनुमत पूजन से हुई जिसे पूरे विधि विधान से आचार्य विपिन पांडे ने ईशा एडवरटाइजिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर एमजी टुटेजा एवं श्रीमती रेनू टुटेजा की उपस्थिति में संपन्न कराया। तत्पश्चात हनुमानजी को भोग लगाने के बाद भंडारे की शुरुआत हुई। इस अवसर पर ईशा एडवरटाइजिंग की मीडिया मैनेजर प्रीति कौर ,अकाउंट ऑफिसर नित्यानंद झा व विवेक विधानी,विनोद राय ,जितेंद्र, विजय राय, हरी कृष्ण तिवारी,मीनू ,राकेश ,सुरेश व परमजीत आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Related News

Chandrayan-3 : लैंडर पूर्णरूप से एकदम सामान्य- ISRO
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क : चंद्रयान-3 के साथ भेजा गया विक्रम लैंडर सही तरह से चंद्रमा की ओर आगे बढ़…

अफ्रीकी देश नाइजर में सेना ने तख्तापलट करके राष्ट्रपति बजौम को लिया हिरासत में
नियामी,एजेंसी : अफ्रीकी देश नाइजर में बुधवार को तख्तापलट (Military Coup In Niger) की कोशिश की गई। जानकारी के मुताबिक,…

Champions Trophy 2025 : PCB चेयरमैन ने जारी किया अजीबोगरीब आदेश
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अपने ऑफिस और सहयोगियों को सलाह…