जौनपुर, आर.एन.दुबे : जिले के कप्तान डॉ अजयपाल शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए बुधवार की देर रात कई थाना प्रभारियों का स्थानांतरण दिया है। जिस क्रम में जफराबाद के थानाध्यक्ष के के चौबे को लाइनबाजार का चार्ज सौप गया है। यहां के थानेदार रहे संजय वर्मा को मुंगराबादशाहपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
साइबर निरीक्षक केराकत प्रभारी शेषनाथ सिंह को बदलापुर की कमान सौंपी गई है। मछलीशहर के कोतवाल सुरेंद्रनाथ सिंह जफराबाद के थानाध्यक्ष बनाये गए,प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर विनय कुमार मिश्रा को मॉनिटरिंग सेल में भेजा गया है।
मुंगराबादशाहपुर के थानेदार त्रिवेणी सिंह को खेतासराय की जिम्मेदारी दी गई है,खेतासराय रहे चन्दन राय को गौराबादशाहपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है,बदलापुर के प्रभारी रहे संतोष पाठक को बरसठी का थानाध्यक्ष बनाया गया है,विवेक तिवारी को पुलिस लाइन से स्वाट टीम में जगह दी गई है।