इस्लामाबाद, एजेंसी : पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) के वरिष्ठ नेता राणा सनाउल्लाह बोले है कि अगर वह अगले चुनाव में जीत जाते हैं, तो नवाज शरीफ को चौथी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्लान बी भी तैयार कर चुके हैं।
लंदन से कब वापस लौटे नवाज ?
वरिष्ठ नेता राणा सनाउल्लाह बोले कि अगर कोई कानूनी अड़चन आ जाती है, तो वे उसे हटा देंगे। पाकिस्तान में आठ फरवरी को चुनाव होने हैं। नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को लंदन से वापस लौट आये हैं। नवाज शरीफ पाकिस्तान में आने के बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने एवेनफील्ड अपार्टमेंट और अल-अजीजिया भ्रष्टाचार प्रकरणों में उनकी सजा के खिलाफ नवाज की अपील को बहाल कर दिया हैं ।
नवाज शरीफ वर्तमान समय में जमानत पर हैं। नवाज शरीफ 2028 तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्यता का भी सामना करना पड़ रहा है, जिसमें नवाज शरीफ को अदालत से क्लीन चिट की भी आवश्यकता है।
क्या कुछ बोले राणा सनाउल्लाह ?
सनाउल्लाह के अनुसार अगले साल होने वाले चुनाव में सभी पार्टियों को चुनाव लड़ने की मंजूरी दी जानी चाहिए। यह लोगों पर छोड़ देना चाहिए कि वह किसे जिताते हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी बार-बार शिकायत कर रही हैं कि उन्हें चुनावों से पहले समान अवसर नहीं दिया जा रहा है।